
NRI Herald
भाले की गूँज जो दुनिया ने सुनी !
रीता राजपूत जी द्वारा ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता "नीरज चोपड़ा" के सम्मान मे रचित - NRI हेराल्ड ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रकाशित , 21 July 2021

‘महादेव’ का डमरू बाजा
सोई प्रतिभा का गुर जागा
विश्व विजय का भाला फेंक
नीरज ने जीता ‘हर एक !’
भारत का सावन जा बरसा
टोकियो के मैदान में -
स्वर्ण पदक दे दिया हिंद को
‘शिव’ के इक अवतार ने !
महिमा-मंडित किया देश को
विश्व- शिखर के भाल पे -
पुलकित कर दी भारत माता
दुनिया के आसमान पे !
जी हाँ , कुछ ऐसा ही मंज़र था कल ओलम्पिक्स खेल के दौरान, टोकियो के मैदान में !
विजय की ओर बढ़ता ‘नीरज चोपड़ा’ का भाला जैसे सारे विश्व को ललकार रहा हो और कह रहा हो -
दूर हटो !
दूर हटो ! एँ दुनिया वालों
अब की ’स्वर्ण’ हमारा है !
कोटि- कोटि कण्ठों से निकली
सच में, कल ये धारा थी -
दूर हटो एँ दुनिया वालों
अब की , पदक हमारा है !
अब की , स्वर्ण हमारा है !!
नीरज चोपड़ा की कामयाबी को शब्दों में बाँधना संभव नहीं ! यह एक गौरव का विषय है , स्वाभिमान का विषय है , देशभक्ति का विषय है । जिसे सिर्फ़ महसूस किया जा सकता है । टोकियो में , ओलंपिक खेल के मैदान में लहराते तिरंगे ने भारत के बच्चे-बच्चे को भाव- विभोर कर दिया ।भारतीय थल सेना की ‘ राजपूताना राइफ़ल्स’ में सूबेदार नीरज चोपड़ा को समस्त देशवासियों की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद !!